जबलपुर में बना देश का पहला किड्स फ्रेंडली वैक्सीनेशन सेंटर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी बधाई


जबलपुर, यशभारत। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मनमोहन नगर में किड्स फ्रेंडली वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है जिसकी सराहना आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई । इस वैक्सीनेशन सेंटर को बच्चो को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है ।
इस सेंटर में सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हंै जैसे कि बच्चों को खेलने के लिए कई प्रकार के झूले,माताओं के लिए आँचल कक्ष, डाइपर वैंडिंग मशीन , सेनेटरी पैड मशीन, वेटिंग एरिया में बच्चों तथा अभिवावकों के लिए सिटिंग स्पेस, डॉक्टर टेबल एवं चेयर्स, वैक्सीनश हेतु उत्तम फ र्नीचर, पेयजल एवं बच्चों को ध्यान में रखते हुए ही पूरे कैंपस में पेंटिंग का कार्य कराया गया है । आज जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, आयुक्त नगर निगम जबलपुर संदीप जी आर एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमति निधि सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देकर यह दृढ़ निश्चय भी किया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा इस तरह के अनेकों प्रयास किये जायेंगे जिससे जबलपुर को नई पहचान मिल सके ।