जबलपुर में बड़े पिता-बेटी का रिश्ता कलंकित: 14 साल की किशोरी से बड़े पिता ने किया दुष्कर्म, दर्द ने खोल दिया राज

जबलपुर यशभारत। जबलपुर माढ़ोताल में बड़े पापा-बेटी का रिश्ता कलंकित करने का मामला सामने आया है। रोंगटे खड़े करने वाले इस मामले में बड़े पिता ने 14 साल की बेटी के साथ लगातार कई बार दुष्कर्म किया, बेटी को जब असहनीय दर्द हुआ तो पूरे बड़े पिता की करतूत उजागर हो गई। पीडि़ता ने बड़े पापा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 14 वर्षीय मासूम अपने बड़े पिता विशाल जैन पिता कमलेश जैन 32 वर्ष के साथ ही रह रही थी।
पत्नी है मायके में पुलिस ने बताया कि आरोपी विशाल जैन की पत्नी किसी कारणों के चलते मायके में है जिसके चलते आरोपी ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बना लिया। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी मासूम से लगातार ज्यादती कर रहा था लेकिन जब मासूम दर्द के कारण रोने लगी तब कहीं मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
लुटेरी दुल्हन कांड में जेल गए हैं परिजन
पुलिस ने बताया कि थाना लार्डगंज अंतर्गत लुटेरी दुल्हन प्रकरण में 14 वर्षीय मासूम के माता पिता जेल में है जिसके चलते पीडि़ता मां ने अपनी मासूम को ससुराल में ही छोड़ दिया था सबसे मासूम आरोपी बड़े पापा विशाल जैन के साथ ही रह रही थी।