जबलपुर में फर्जी फायनेंस गैंग का पर्दाफाश : दस्तावेज किसी के, गाड़ी किसी और को खरिदवाई और बाद में सस्ती रकम लेकर ग्राहकों को थमा दी
गोहलपुर पुलिस ने तीन को दबोचा, मामले की विवेचना जारी

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में फर्जी फायनेंस गैंग का पुलिस ने पदाफार्श कर, तीन नटवरलालों को दबोच लिया है। गैंग का मास्टरमाईंड सरगना अपने साथियों के साथ मिलकर भाले-भाले लोगों को लोन दिलवाने का लालच देकर पहले तो उनसे दस्तावेज हासिल करता था और फिर उन्हीं दस्तावेजों के बदौलत वाहन फायनेंस करने का गोरखधंधा कर रहा था। बाद में गैंग के सदस्य सस्ती कीमत में नया वाहन ग्राहक को बेंचकर मुनाफा कमा रहे थे। शिवनगर निवासी महिला के साथ भी फर्जी गैंग ने ऐसा ही किया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
गोहलपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लता सिंह शिवनगर विजय नगर में निवासी करती हैं। जिनके नाम से फर्जी फायनेंस गंैग ने दो वाहन फायनेंस किए। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला को श्रीराम फायनेंस कंपनी के कर्मियों ने वाहनों की किस्त भरने की बात की।
मैंने कभी कोई वाहन लिया ही नहीं
पीडि़ता ने पुलिस को बताया था कि उसके नाम पर फर्जी दस्तावेज पेश कर किसी अज्ञात ने एक हीरो की टू व्हीलर और एक स्कूटर फायनेंस कराया है। जिसकी कि स्त भरने के लिए कंपनी कर्मी उनके घर में नोटिस भिजवाया था। पीडि़ता ने बताया कि उसने कभी कोई वाहन फायनेंस नहीं कराया। जिसके बाद उसने किस्त भरने से मना कर दिया।
तीनों को दबोचा
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद मामले की विवेचना के दौरान क्षेत्र के ही तीन युवकों को अभिरक्षा में लिया गया है। बताया जाता है कि गैंग के तीनों सदस्यों ने सैकड़ों लोगों को चूना लगाया है। मामले की विवेचना जारी है।