जबलपुर में नाबालिग को बंधक बनाकर की हैवानियत: घर से किया अपहरण, 3 दिन तक करता रहा ज्यादती
_ पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा

जबलपुर यश भारत| अधारताल थाना अंतर्गत नाबालिक को बंधक बनाकर बलात्कार करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है 17 वर्षीय पीड़िता घर में अकेली थी तभी आरोपी ने उसे अपनी बाइक में बहाने से बैठा लिया और बाद में उसे नगर निगम के क्वार्टर में बंधक बनाकर बलात्कार करता रहा इधर नाबालिक के गायब होने के बाद परिजन सकते में आ गए और यहां वहां खोजबीन की लेकिन जब लाडली का कहीं पता नहीं चला तो थक हार कर थाना अधारताल में मामले की शिकायत की पुलिस ने मुस्तैदी के साथ प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को ट्रेस कर दबोच लिया है जिससे पूछताछ जारी है|
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आधार कार्ड क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले परिजनों ने थाने आकर शिकायत देते हुए बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 1 जनवरी को घर में अकेली थी तभी निर्भय नगर में रहने वाला 19 वर्षीय आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया शिकायत के बाद मुस्तैद पुलिस ने तत्काल आरोपी का मोबाइल नंबर खोजा और उसे ट्रेस किया|
_ सुहागी में बना के रखा था बंधक
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी 19 वर्षीय युवक ने नाबालिक का पहले तो बातों में उलझा कर अपहरण किया जब नाबालिक ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर उसे पन्नी मोहल्ला सुहागी में बने क्वार्टरों में बंधक बना लिया जहां आरोपी लगातार तीन दिनों तक उसके साथ बलात्कार करता रहा|
_ शहर से बाहर भागने की फिराक में था आरोपी
पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में एसआई उषा विश्वकर्मा की टीम ने लगातार छापे मार कार्रवाइयों की इस दौरान आरोपी युवक के परिजनों से पूछताछ की और आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस किया| जब पुलिस के हाथ ठोस सुराग लगे तो पुलिस ने सुहागी नगर निगम क्वार्टरों में दबिश देकर पीड़िता को दस्तयाब कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई|
_ लगातार करता रहा ज्यादती
वीरता को दस्ती आपका जब पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिसकर्मियों के भी रोंगटे खड़े हो गए आरोपी ने पीड़िता को बंधक बनाकर लगातार बलात्कार किया जिससे वह घायल भी हो गई| पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराएं बढ़ाते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है|