इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में नाबालिग का घर से घसीटकर अपहरण : शोहदा देता था धमकी, मेरे साथ नहीं गई तो परिवार को कर दूंगा खत्म, डर के कारण किशोरी ने नहीं दिया था 11वीं का पर्चा

-तीन दिन से किशोरी लापता, घर से 50 हजार, जेवर भी चोरी, गढ़ा थाने में नहीं रुक रहीं वारदातें

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के गढ़ा में 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शोहदा दिनदहाड़े घर से घसीटते हुए किशोरी को ले गया। परिजनों ने बताया कि उसके डर से किशोरी ने ग्यारहवीं का पर्चा भी नहीं दिया। वह हमेशा धमकी देता था कि यदि वह उसके साथ नहीं गई तो वह उसके पूरे परिवार सहित भाई को जान से मार देगा। इतना ही नहीं एसपी ऑफिस पहुंचे पीडि़तों ने बताया कि घटना को तीन दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक किशोरी का पता नहीं चल सका है। अब यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि गढ़ा में वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं है। यदि दबंगों पर पुलिस ने जल्द नकेल नहीं डाली तो स्थिति अप्रिय हो सकती है।

एसपी ऑफिस पहुंची वर्षा पटैल पति सोने लाल पटैल ने बताया कि वह गंगा नगर गढ़ा की निवासी है। उनकी 17 वर्षीय बेटी रानीदुर्गावति स्कूल गंगानगर में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ती थी। मोहल्ले में ही रहने वाला रितिक ठाकुर पिता गुलाब ठाकुर हमेशा आते-जाते बेटी को छेड़ता था। इतना ही नहीं इसी डर से बेटी घर से बाहर नहीं निकलती थी, यहां तक की उसने 11वीं की परीक्षा भी नहीं दी।

…परिवार को कर दूंगा खत्म!
एसपी ऑफिस पहुंचे पीडि़तों ने बताया कि शोहदा हमेशा बेटी पर दबाव बनाता था कि यदि वह उसके साथ नहीं गई तो वह पूरे परिवार को जान से खत्म कर देगा। जिसके बाद उनकी बेटी जीना ही भूल गयी थी। यहां तक कि गुमशुम रहने लगी थी।

माँ का था स्वास्थ्य खराब, दबंग बेटी को उठाकर ले गया
पीडि़ता ने बताया कि उसका स्वास्थ्य खराब था । जिसके कारण वह उल्टियां करने घर से बाहर चली गई। इसी बीच शोहदा रितिक ठाकुर आया और घसीटते हुए उसकी बेटी को ले गया। जब वह वापस आई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मोहल्ले वालों ने पूरी वारदात की सूचना दी।

नगदी और गहने गायब
शोहदे ने नाबालिग का अपहरण कर घर में चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया है। जिसके चलते पीडि़ता के घर में बेटी की शादी में देने को बनवाए गहने और नगदी पचास हजार गायब मिले। पीडि़तों ने बताया कि मामला थाने में दर्ज करवाया, लेकिन अभी तक गढ़ा पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel