जबलपुर में नववर्ष की शुरुआत हत्या से : ड्राइवर को चाकुओं से गोदा
रांझी झंड़ा चौक में वारदात से हड़कंप, आरोपियों को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया

https://youtu.be/2celLbOJOOMhttps://youtu.be/2celLbOJOOM
जबलपुर, यशभारत। बीते साल के जश्र में डूबी संस्कारधानी और नए साल के आगाज के बीच रांझी में देर रात एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक से मोहल्ले में रहने वाले तीन युवकों से पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद आरोपियेां ने एकराय होकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। पूरा मामला रांझी झंडा चौक का है।
सहदेव साहू थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि श्याम लाल पटैल 47 वर्ष पहले रांझी का निवासी था जो वर्तमान में सुहागी में रहता था और पेशे से रिछाई में ड्राइवरी का काम करता था। देर रात नववर्ष के जश्र के दौरान झंडा चौक में श्याम लाल का हर्ष कोरी उर्फ विशाल कोरी, विपिन यादव और उसके साथियेां से झगड़ा हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने पहले तो श्याम लाल के साथ जमकर मारपीट की और फिर जब इतने से भी मन नहीं भरा तो चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मरणासन्न कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद युवक को आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां युवक ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर, आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया है।
10 साल पहले हुआ था पड़ोसी से विवाद
वहीं, मेडिकल पहुंचे मृतक का भाई अजय पटैल ने बताया कि बड़े भाई मृतक श्याम लाल पटैल और वह सुहागी में रहते है लेकिन उनका घर रांझी में है। घर की देखरेख के लिए बड़े भाई शनिवार की रात रांझी पहुंचे थे, जहां तीनों आरेापियों ने वाद-विवाद किया और चाकू से हमला कर दिया। मृतक के भाई का कहना है कि 10 साल पहले आरोपियों का विवाद मोहल्ले में रहने वाले श्याम लाल कोरी से हुआ था, जिसका बीच बचाव उसके भाई श्याम लाल पटैल ने किया था। इसी बात की खुन्नस लिए हुए कई दिनों से सभी आरोपी भाई से विवाद करना चाह रहे थे और मौका देखते ही शनिवार की रात को हमला कर दिया।