जबलपुर में धोखाधड़ी का हैरतंगेज कारनामा : ट्रक मालिक और चालक को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। एक ही रजिस्ट्रेशन नम्बर पर 2 ट्रकों के चलने का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसके बाद क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर पुलिस ने ट्रक मालिक एवं ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि चंडालभाटा अघोरीबाबा मंदिर के पीछे ट्रांसपोर्ट नगर में 2 ट्रक खड़े हुये है दोनों ट्रको में एक ही नम्बर एमपी 07.एचबी.4119 की रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी हुई है। सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई । जहंा 2 टाटा कंपनी के 10 चका ट्रक जिनके नम्बर प्लेटों पर नम्बर एमपी 07 एयबी 4119 लगा हुआ था, खडे मिले। ट्रक चालक सुशील कुमार वर्मा 38 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ मेमार थाना जबेरा जिला दमोह को दबोच गया जिसने बताया कि यह दोनों ट्रक महाराजा ट्रांसपोर्ट बल्देवबाग स्थित सुबोध जैन के हैं। दोनो वाहनों के सम्बंध में मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के वेबसाईट पर वाहन क्रमांक एमपी 07.एचबी.4119 की जानकारी ली गई तो एक ट्रक जो बंद हालत में है का उक्त रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 07.एचबी.4119 होना तथा वाहन मालिक संजय जैन पिता गुलाब चंद जैन निवासी भहौदापुर ग्वालियर मप्र एवं दूसरे ट्रक के इंजन एवं चेचिस नम्बर के आधार पर रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 20 एचबी.3433 एवं वाहन स्वामी निषित जैन पिता भीकमचंद जैन निवासी इंडस्ट्रियल एरिया महाकौशल पाईप इंडस्ट्री शोभापुर रोड पाया गया।
उपरोक्त दोनों ट्रक कीमती करीबन 10-10 लाख रूपये को ड्राईवर सुशील कुमार वर्मा से जब्त करते हुये ट्रकों के वाहन स्वामी सुबोध जैन पिता गुलाब चंद जैन उम्र 45 वर्ष निवासी तुलसीनगर थाना लार्डगंज ने बताया कि उक्त दोनों ट्रक का वह मालिक है दोनों ट्रक बल्देवबाग स्थित महाराजा ट्रासपोर्ट में लगे हैं उसने उक्त दोनों ट्रकों को वास्तविक वाहन स्वामियों से खरीदा है तथा उसके पास वाहन उपयोग करने की पावर ऑफ अटर्नी हैं । ट्रक स्वामी सुबोध जैन एवं ड्राईवर सुशील वर्मा द्वारा एक ही नम्बर प्लेट का दोनों ट्रकों पर उपयोग करने के संबंध में पूछताछ की गई लेकिन वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये । ड्राईवर सुशील वर्मा एवं ट्रक स्वामी सुबोध जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक चालक एवं ट्रक मालिक को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया है।