जबलपुर में दो बच्चों की माँ के साथ दुष्कर्म : पति चला गया था छोड़कर शोहदे ने बनाया हवस का शिकार

जबलपुर, यशभारत। अधारताल में दो बच्चों की मां के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां रांझी में रहने वाले शोहदे ने पहले तो महिला को प्रेम के जाल में फांसकर मीठी-मीठी बातें की और फिर उसके बाद उसका दैहिक शोषण करता रहा। लेकिन जब महिला ने विवाह कर लेने की बात कही तो आरोपी साफ मुकर गया। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने शिकायत की। मुस्तैद पुलिस ने जीरो की कायमी कर, केस डायरी रांझी स्थानांतरित कर आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सर्रापीपर रांझी निवासी 38 वर्षीय महिला ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उसके मोहल्ले में ही रहने वाले युवक से उसका पहले से परिचय है। वह पति के साथ पहले आया जाता करता था। लेकिन पति के जाने के बाद उसने झांसे में लेकर उसका शोषण करने लगा।
2018 में गया था पति
पीडि़ता ने बताया कि कर्जा अधिक बढऩे के कारण लोग पति को परेशान करने लगे। जिससे तंग आकर पति, घर छोड़कर चला गया और फिर दोबारा वापस नहीं आया। वह कपड़े की मशीन चलाकर किसी तरह दो बच्चों को पाल रही है।
शादी करने से मुकर गया शोहदा
पीडि़ता ने बताया कि शोहदे ने उससे कहा था कि वह उससे शादी करेगा। उसे भी दोनों बच्चों की देखरेख करने में परेशानी हो रही थी। जिसके बाद उसके प्रेम प्रसंग हो गए। लेकिन बाद में आरोपी शादी करने से मुकर गया और भाग गया।
घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा
प्रकरण दर्ज होने के बाद हरकत में आई मुस्तैद पुलिस ने तत्काल आरोपी रांझी के सर्रापीपर से दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।