जबलपुर में दोस्त के घर ले जाकर छात्र ने युवती को बनाया हवस का शिकार : पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के हाथीताल कॉलोनी में बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां आरोपी छात्र ने पड़ोस की युवती को पहले तो अपने प्रेम के जाल में फंसाया और फिर बहाना बनाकर दोस्त के घर ले गया, जहां जबरन उसके साथ ज्यादती की। जब पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी ने विवाह कर लेने का झांसा दिया। लेकिन बाद में विवाह से मुकर गया। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर मुस्तैद पुलिस ने आरोपी को देर रात घेराबंदी कर दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हाथीताल निवासी 22 वर्षीय पीडि़ता ने शिकायत करते हुए बताया कि वह एक कंपनी में प्राइवेट जॉब करती है। पास में ही आरोपी का घर है। जिसने पहले तो उसका मोबाइल नंबर लिया और फिर उसे प्रेम की मीठी-मीठी बातों में फंसाया।
3 सालों से कर रहा ज्यादती
पीडि़ता ने रोते हुए बताया कि आरोपी ने दोस्त के घर में संबंध बनाए उसके बाद लगातार तीन सालों तक उसका दैहिक शोषण करता रहा। वह जब भी विवाह करने की बात कहती तो आरोपी परिजनों से बात करने का आश्वासन देकर, टाल देता था। लेकिन जब आरोपी से विवाह करने का दबाव डाला तो उसने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया और मिलने से भी इंकार कर दिया।
कहीं और कर लो विवाह….
पीडि़ता के बताया कि जब वह आरोपी से मिलने पहुंची तो शादी से मुकरते हुए कहीं और विवाह कर लेने की बात कहकर, उसे सिरे से नकार दिया। जब यह बात परिजनों को पता चली तो वह पीडि़ता को लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, मामले में गंभीरता बरतते हुए 24 वर्षीय अध्ययनरत छात्र को दबोच लिया। जिससे सख्ती के साथ पूछताछ जारी है। कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवेश बघेल सहित एसआई चंदन दुबे व स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।