जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में दूध व्यापारियों की जांच शुरू : खाद्य विभाग ने रास्ते में रोककर विक्रेताओं के लिए गए नमूने

जबलपुर यश भारत। – मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अधारताल थाना के सामने पुलिस के सहयोग से छह दूध वाहनों को रोककर जांच की तथा मांटा डेरी एवं राममिलन अवस्थी डेरी के दूध वाहन से 2 नमूने लिये गये ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार जांच की कार्यवाही के दौरान मोटर साइकिल से दूध बेचने वाले विकेताओं से भी दूध के 4 नमूने जांच हेतु लिये गये । सभी नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है ।
