जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू:जिले में 27 मतदान केंद्र बढ़ेंगे, नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए आरओ और एआरओ नियुक्त

WhatsApp Icon
Join Application

जबलपुर, यशभारत। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में भी हलचल बढ़ गई है। जिले में मतदान केंद्रों से लेकर मतदाता सूची को दुरुस्त किया जा रहा है। इस बार चुनाव में 27 मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ सकती है। इसका प्रस्ताव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए आरओ और एआरओ नियुक्त कर दिया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया के मुताबिक जिले में वर्तमान में पंचायत चुनाव के लिए लगभग 1351 मतदान केंद्र हैं। अब 27 और बढ़ सकते हैं। मतदाता सूची में बदलाव नहीं हुआ तो, सभी सात जनपदों में 07 लाख 74 हजार 300 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 97 हजार 9 और महिला मतदाता 3 लाख 77 हजार 259 हैं।

सबसे ज्यादा मतदाता शहपुरा में

जिले में शहपुरा में सबसे ज्यादा एक लाख 36 हजार 321 मतदाता हैं। इसके बाद बरगी (जबलपुर) जनपद है। यहां करीब 1 लाख 26 हजार 623 मतदाता हैं। मझौली में एक लाख 18 हजार 61, पाटन में एक लाख 2 हजार 88, सिहोरा में एक लाख 5 हजार 983, कुंडम में 92 हजार 938 और पनागर जनपद के तहत आने वाली पंचायतों में करीब 91 हजार 486 मतदाता हैं।

जनपदवार मतदाता
जनपद पंचायतमहिलापुरुषकुल मतदाता
पनागर47,09544,38191,486
कुंडम46,13346,80392,938
बरगी65,60861,0131,26,623
सिहोरा53,97452,0061,05,983
मझौली60,95057,1061,18,061
पाटन52,85150,0361,02,888
शहपुरा70,39865,9141,36,321

नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए आरओ और एआरओ नियुक्त

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दिया है। नगर निगम जबलपुर में महापौर पद के निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा रिटर्निंग अधिकारी और अपर कलेक्टर राजेश बाथम सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे।

 

पार्षदों के लिए कलेक्टर शर्मा रिटर्निंग अधिकारी होंगे

नगर निगम के सभी पार्षदों के निर्वाचन की समूची प्रक्रिया के लिए भी कलेक्टर शर्मा ही रिटर्निंग अधिकारी होंगे। जबकि वार्ड क्रमांक एक से 18 तक और 71 के वार्ड पार्षद निर्वाचन प्रक्रिया के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, वार्ड क्रमांक 19 से 37 तक और 72 व 73 के लिए एसडीएम गोरखपुर दिव्या अवस्थी, वार्ड क्रमांक 60 से 79 तक के लिए एसडीएम रांझी ऋषभ जैन, वार्ड क्रमांक 38 से 58 तक और वार्ड क्रमांक 74 के लिए डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

नगर पालिका के लिए रिटर्निंग अधिकारी

नगर पालिका परिषद सिहोरा के लिए एसडीएम सिहोरा आशीष पांडेय रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया और नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। नगर पालिका परिषद पनागर के लिए एसडीएम जबलपुर पी.के. सेनगुप्ता रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार पनागर नीता कोरी व नायब तहसीलदार सारिका रावत सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे।

बरेला के लिए सृष्टि प्रजापति रिटर्निंग अधिकारी

नगर पंचायत बरेला के लिए डिप्टी कलेक्टर सृष्टि प्रजापति रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार जबलपुर स्वाती आर. सूर्या सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। नगर पंचायत भेड़ाघाट के लिए डिप्टी कलेक्टर कलावती ब्यारे रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे।

नगर पंचायत पाटन के लिए एसडीएम पाटन शाहिद खान रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर पंचायत शहपुरा के लिए डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह रिटर्निंग अधिकारी और अतिरिक्त तहसीलदार शहपुरा गौरव पांडे सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे।

कटंगी नगर पंचायत के लिए डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता रिटर्निंग अधिकारी

नगर पंचायत कटंगी के लिए डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता रिटर्निंग अधिकारी, तो नायब तहसीलदार आकाशदीप नामदेव सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर पंचायत मझौली के लिए डिप्टी कलेक्टर मणीन्द्र सिंह रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार मझौली प्रदीप मिश्रा सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button