जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में डीएसपी, दो थाना प्रभारी, तीन जवान पाजिटिव : स्वास्थ्य विभाग खंगाल रहा हिस्ट्री

जबलपुर, यशभारत। शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिसके बाद पुलिस महकमे के अंदर कोरोना संक्रमण पैर पसारने लगा है। पुलिस विभाग में डीएसपी समेत दो थाना प्रभारी और तीन जवानों की कोरोना जांच पाजिटिव मिली है। इन्हें क्वारंटाइन किया गया है। सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया ने बताया कि संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क का पता कर संबंधितों की जांच करने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि करीब-करीब हर विभाग में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है।