जबलपुर में ठंड से वृद्ध की मौत ! : चौराहे में सोते-सोते निकल गए प्राण, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत चौराहे में एक वृद्ध के सोते-सोते ही प्राण निकल गये। पास में ही स्थित एचपी गोदाम कर्मी जब शक हुआ तो उसने जाकर देखा, लेेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि वृद्ध की मौत ठंड लगने के कारण हुई है। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, इब रिपोर्ट के बाद ही स्थिति का खुलासा हो सकेगा।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि नीटू सिंह 48 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर रोड अशोका अपार्टमेंट ने सूचना दी कि वह मदनमहल स्थित एचपी गोदाम में काम करता है। एचपी गैस एजेन्सी के पास स्थित मेडिकल स्टोर वाली गली में एक व्यक्ति सोया हुआ था । उसने जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मृतक के शरीर पर कोई भी जाहिरा चोट के निशान नहीं है, अज्ञात मृतक उम्र लगभग 60 वर्ष होगी की शिनाख्तगी के प्रयास जारी है।