जबलपुर में ठंड से चौथी मौत ! : उमाघाट में बेहोशी की हालत में पड़ा था अधेड़, विक्टोरिया में मौत

जबलपुर, यशभारत। ठंड अपने शबाव पर है। लेकिन सर्द हवाएं अब कहर बनकर टूट रहीं है। जिसके चलते अकेले जबलपुर में ही ठंड से यह चौथी मौत बताई जा रही है। पुलिस को उमाघार में बेहोशी की हालत में अधेड़ मिला था, जिसे विक्टोरिया में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्वारीघाट के उमाघाट में एक 40-50 वर्ष का अधेड़ बेहोशी की हालत में मिला था। जिसे तत्काल विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
नहीं थे पास में कोई गर्म कपड़े
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान अधेड़ के पास से कोई गर्म कपड़े नहीं पाए गए। इतना ही नहीं अधेड़ के पास कोई संसाधन भी नहीं थे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि अधेड़ की मौत ठंड से हुई है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सके गी।