जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में जब युवक ने पत्नी को आंख में मारी लात : धूप सेंकने को लेकर दोनों के बीच हुआ विवाद

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल थाना अंतर्गत धूप सेंक रही पत्नी के साथ मारपीट कर आरोपी पति फरार हो गया। दरअसल पति को पत्नी का बैठे रहना पसंद नहीं था। इसी दौरान पति ने पत्नी के आंख के पास वार कर, घायल कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार श्रीमती नाजमीन बानो 34 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह अपनी बेटी कसक को लिये बैठी थी तभी पति मोहम्मद आमीन आये और गाली गलौज करने लगे। इसी बात पर से पति ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर उसे अंाख के पास चोट पहुॅचा दी पड़ौसियों ने बीच बचाव किया तो पति जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।