जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में जब बर्खास्त एएसआई शराब पीकर ऐसा लुढ़का की विक्टोरिया में कराना पड़ा भर्तीः देर रात में मेडिकल में मचाया उत्पात

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

जबलपुर यशभारत। तन में खाकी वर्दी, नेम प्लेट लगी हुई लेकिन पैर लड़खड़ा रहे थे, जो भी उससे कुछ पूछता वह गाली-गलौज करने लगता। जब ज्यादा चल नहीं सका तो वर्दी पहने हुए युवक वहीं लुढ़क गया। लेकिन जब उसे होश आया तो उसने ऐसा कहर बरपाया कि लोग उसे देखते रह गए। यह पूरा नजारा था नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल का है। हालांकि पूरा मामला देर रात का है लेकिन इसकी चर्चाएं सुबह तक इसलिए हुई कि क्योंकि गढ़ा पुलिस को युवक पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। उसे विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

दरअसल नरसिंहपुर जिले से बर्खास्त एक एएसआई कि शराब खोरी जबलपुर मेडिकल अस्पताल में चर्चाओं का विषय बन गई। नशे में धुत एएसआई झूमते हुए इलाज के लिए जैसे ही परिसर में दाखिल हुआ तो अस्पताल में उपस्थित लेडी डाॅक्टर और अन्य नर्स हर कोई एएसआई की हरकतों को देखकर दंग रह गया। इस दौरान नशेड़ी एएसआई ने स्टाफ से झड़प करते हुए मेडिकल में जमकर हंगामा मचाया जिसके बाद स्टाफ ने इसकी सूचना तत्काल गढा पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे उसे काबू करने की कोशिश की तो वह पुलिस से भी उलझ गया। जिसे बेहोशी की हालत में विक्टोरिया में भर्ती कराया गया है अब होश में आने के बाद ही एएसआई से पुलिस पूछताछ करेगीद्य

जानकारी अनुसार नरसिंहपुर से विगत 3 वर्षों से बर्खास्त ए एसआई नीरज सूर्यवंशी नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज पहुंचा था वहां पहुंचते ही एएसआई ने इलाज को लेकर मेडिकल में पदस्थ डाॅक्टर और स्टाफ से जमकर बदसलूकी करते हुए जमकर हंगामा कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने ए एसआई को काबू करने की भरसक कोशिश की लेकिन नशे में डूबा ए एस आई झगड़ा करते हुए ही बेहोश हो गया जिसे विक्टोरिया में भर्ती कराया गया हैद्य

-घायल को लेकर पहुंचा था अस्पताल
हंगामे के संबंध में सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जवाहर नगर निवासी एएसआई नोरज सूयंवशी रविवार रात करीब 8.45 बजे के लगभग अस्पताल मैं एक घायल महिला को लेकर पहुंचा था। ओपीडी में लेडी डॉक्टर डयूटी में तैनात थी। एएसआई सूर्यवंशो ने डाॅक्टर को मुलाहिजा करने की बात कहीं। जिस पर लेडी डाॅक्टर ने उसको इंतजार करने की बात कहीं। जिस पर वह भड़क गया और गालीगलौज करने लगाद्य

इनका कहना है
बर्खास्त एएसआई नीरज सूर्यवंशी नशे में धुत होकर मेडिकल पहुंचा था जिसे विक्टोरिया में भर्ती कराया गया है आज नशा उतरने के बाद बर्खास्त एएसआई से पूछताछ कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।

तुषार सिंह सीएसपी गढा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button