जबलपुर में चोरी की बैटरियों की सप्लाई देने आ रहे दोनेां आरोपी गिरफ्तार : गोसलपुर के एयरटेल टॉवर से चुराईं थी बैटरियां

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर पुलिस ने दो बैटरी चोरेां को दबोच लिया है। दोनेा ने गोसलपुर के ग्राम में लगे एयरटेल टॉवर से बैटरियां चुराई थी जिनकी कीमत करीब एक लाख बताई जा रही है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वैन में बैटरियां लेकर जबलपुर में सप्लाई देने आ रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि पान उमरिया तरफ से एक मारुती वैन गाडी में चोरी की बैटरिया आ रही है। सूचना पर सोनम ढावे के पास टीम पहुंची जहां, मारुति वैन क्रमांक एमपी 04 वीसी 4743 खड़ी थी। जिसके अंदर 18 टावर की बैट्री रखी थी । ड्राइवर सीट पर योगेश दीक्षित पिता ओमकार दीक्षित 40 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना पान उमरिया जिला कटनी बैठा था, दूसरा व्यक्ति जो ड्राइवर सीट के बाजू वाली सीट मे बैठा था जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अनीष कोल उर्फ नारद पिता लल्लू कोल 19 वर्ष निवासी ग्राम अनकुही थाना पान उमरिया जिला कटनी बताया। ड्राइवर योगेश दीक्षित के मौके पर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेंडम लेख किया । जिसने बताया कि अपने साथी अनीश कोल के साथ ग्राम मुरवारी थाना ढ़ीमडख़ेड़ा में गांव के अंदर लगे एयरटेल के टावर से मैं एवं अनीश दोनो मिलकर कुल 18 बैट्रिया चोरी की है उक्त चोरी की बैट्री को 16 क्वार्टर कसाई मंदिर के पीछे हनुमानताल जबलपुर के मोहम्मद एहसान उर्फ राजा पिता उसमान भाईजान से बैट्री ठिकाने लगाने के संबंध में मोबाइल में बात हुई थी। तो वह बैट्री चुराकर मोहतरा टोल टैक्स के आगे सोनम ढावा के पास सूनसान स्थान रोड़ के किनारे अपनी गाड़ी खड़ी करके रखा था।