जबलपुर में गोरखपुर तहसीलदार की रीडर को 2 हजार रिश्वत के साथ लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार: कैमरा देखते ही कुर्सी छोड़कर भागी रिश्वतखोर अफसर

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर तहसील कार्यालय में गुरुवार की शाम उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब लोकायुक्त पुलिस ने रेड मारते हुए तहसीलदार की रीडर को 2 हजार रूपए रिश्वत के साथ दबोच लिया। रिश्वतखोर महिला अधिकारी अपनी कुर्सी से तब उठकर भागने लगी जब मीडिया ने फोटो और वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार गोरखपुर निवासी उत्कर्ष उपाध्याय ने एक जमीन का नामांतरण के तहसीलदार को आवेदन किया था लेकिन रीडर शोभा गुप्ता ने आवेदन को आगे बढ़ने नहीं दिया और कई दिनों से आवेदन को अपने पास ही रखा। इस दौरान आवेदक उत्कर्ष उपाध्याय से रीडर शोभा गुप्ता ने नामांतरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 2 हजार की रिश्वत मांगी। रीडर द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त पुलिस से की। आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ तहसील कार्यालय में धावा बोल दिया और रिश्वत लेते हुए रीडर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
