जबलपुर में गांव की सरकार चुनने लोगों में दिखा उत्साह : कुंडम, पनागर सिहोरा, और बरगी में सुबह से मतदान के लिए उमड़ी भीड़…..देखें वीडियो……..


जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में गांव की सरकार चुनने आज सुबह से ही मतदान बूथों पर मतदाताओंं की भारी भीड़ उमड़ी। हर मतदाता में अपना अमूल्य मत देने उत्साह दिखा। जिसके चलते बूथों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। आज शनिवार को पहले चरण में बरगी, पनागर, कुंडम और सिहोरा में मतदान जारी है। जिसमें कुल 4 लाख 22 हजार 790 मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई 2022 को होगा।
करीब 7 साल के अंतराल के बाद मप्र में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। जिले के 7 ब्लॉक में से 4 ब्लॉक बरगी, पनागर, कुंडम और सिहोरा में पंचायत चुनाव का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण के इस मतदान में पंच और सरपंच के अलावा 84 जनपद सदस्य और 10 जिला पंचायत सदस्य का मतदान जारी है। चारों ब्लॉक की 270 ग्राम पंचायतों के लिए 780 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चारों ब्लॉक के कुल 4 लाख 22 हजार 790 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
सीहोरा जनपद की स्थिति- एक नजर में
कुल ग्राम पंचायत- 60
कुल मतदान केंद्र- 199
कुल मतदाता- 1 लाख 7 हजार 845
पुरुष मतदाता- 54 हजार 836
महिला मतदाता- 53 हजार 006
अन्य- 03
14 सरपंच निर्विरोध चुने गए
– प्रथम चरण के बरगी, पनागर, कंडम व सिहोरा में होने जा रहे चुनाव में कुल 14 सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। जिसमें से बरगी के 7, पनागर से 1, कुंडम से 6 व सिहोरा से एक भी सरपंच निविज़्रोध नहीं चुने गए हैं।
इसी प्रकार, प्रथम चरण में 3,058 पंच निर्विरोध चुने गए है। जिसमें सर्वाधिक पंच बरगी से 947, पनागर से 693, कुंडम से 725 व सिहोरा से 693 पंच निर्विरोध चुने गए हैं।
– कुंडम पंचायत की स्थिति-एक नजर में
कुल ग्राम पंचायत- 68
कुल मतदान केंद्र- 169
कुल मतदाता- 94 हजार 216
पुरुष मतदाता- 46 हजार 739
महिला मतदाता- 47 हजार 475
अन्य- 02
पनागर ग्राम पंचायत की स्थिति- एक नजर में
कुल ग्राम पंचायत- 62
कुल मतदान केंद्र- 167
कुल मतदाता- 93 हजार 273
पुरुष मतदाता- 47 हजार 741
महिला मतदाता- 45 हजार 520
अन्य- 12
बरगी जनपद की स्थिति…..एक नजर में
कुल ग्राम पंचायत- 80
कुल मतदान केंद्र- 245
कुल मतदाता- 1 लाख 27 हजार 492
पुरुष मतदाता- 65 हजार 408
महिला मतदाता- 62 हजार 070
अन्य- 14
पुलिस का सख्त पहरा
वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने पुलिस मुस्तैद है। जिसके चलते मोबाइल वैन सहित बूथ पर पुलिस के जवान तैनात है। ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। फिलहाल चुनाव निर्वाध संपन्न हो रहे है।
मतदाताओंं में उत्साह
जबलपुर से सटे उप नगरीय क्षेत्र बेलखाडू में भी पंचायत चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा गया जहां बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं । यहां सुबह 7:00 बजे से ही लंबी लंबी लाइन देखी जा रही है। आम मतदाताओं के साथ-साथ यहां दिव्यांगों में भी वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । जैसा कि तस्वीरों में देखा जा सकता है किस तरह चलने फिरने में असमर्थ लोग लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी सहभागिता देने आ रहे है। चलने फिरने में असहाय होने के बाद भी बड़ी संख्या मैं मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं ऐसे नजारे लगभग हर पोलिंग बूथ पर देखने को मिल जाएंगे जहां लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं।
धीमी मतदान प्रक्रिया
जल्दी शुरू हुए मतदान के बावजूद भी केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। जिसका कारण धीमी मतदान प्रक्रिया बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनावों में पंच -सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिए वोटिंग हो रही है। चार मतपत्र होने की वजह से ग्रामीणों में थोड़ी संशय की स्थिति है । जिस कारण वोटिंग प्रक्रिया में समय लग रहा है अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय के बाद बैलेट पेपर से वोटिंग हो रही है और मतदाताओं को चार मतपत्रों पर अपना मत देना है जिसके चलते मतदाताओं को समझाने में समय लग रहा है।