जबलपुर में गांजा तस्कर गैंग की महिला सरगना गिरफ्तार : 1 किलो 500 ग्राम गांजा, 70 हजार रुपए कैश, 2 मोबाइल जब्त

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर में पुलिस ने एक गांजा तस्कर महिला को गिरफ्तार कर, 1 किलो 500 ग्राम गांजा सहित बिक्री के 70 हजार रुपए और दो मोबाइल जब्त किए है। 60 वर्षीय आरोपी महिला लंबे समय से इस गोरखधंधे में जुटी है। पुलिस गांजा गैंग की अन्य सदस्यों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हैै।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला चौराहे में खड़ी है। जो गांजा की बड़ी खेप सप्लाई करने जा रही है। सूचना के बाद तत्काल टीम गठित करते हुए महिला तस्कर, निवासी पानी की टंगी गोहलपुर को गिरफ़्तार कर लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पीले रंग के बैग में डेढ़ किलो गांजा रखा मिला है। साथ ही महिला के पास बिक्री के करीब 70 हजार रुपये जब्त किए गए है। इसके साथ ही दो एंड्रोयड मोबाइल भी मिले है।
पूरी गैंग मिलकर देती थी माल की सप्लाई
पकड़ी गई महिला तस्कर के पास से मिले दो मोबाइल और कैश इस बात की ओर इशारा करते है कि महिला सरगना की पूरी गैंग है। जो सप्लाई देकर, पैसे महिला को रखा देते थे, ताकि वह आसानी से पुलिस की आखों में धूल छोंक सके। अब पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की पतासाजी करने में जुटी है।