जबलपुर में खप रहा दमोह का गांजा : 3 बाइक सवार तस्कर 1 लाख 60 हजार का गांजा कर रहे थे सप्लाई, क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा

जबलपुर, यशभारत। बरेला के गौर चौकी के पास ग्राम बरही में दरमियानी रात पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दमोह के गांजा तस्कर गिरोह के तीन गुर्गों को उस वक्त दबोच लिया जब वह खेप लेकर दमोह से बाइक में सवार होकर गौर आए थे और सप्लाई देने ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। बेखौफ तस्करों का गिरोह पुलिस की कार्रवाई भांपकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 16 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.6 लाख है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। बरेला थाना प्रभारी मुनीश कोल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूर्य प्रताप लोधी निवासी ग्राह रोहानी थाना नोहटा जिला दमोह छोटू रैकवार, ग्राह रोहानी व ठिन्नू गौड़ तारादेही जिला दमोह निवासी है। जो काफी समय से गांजा तस्करी का काम कर रहे थे।
पुलिस को चकमा देने झाडिय़ों के बीच कर रहे थे सप्लाई
जानकारी अनुसार पुलिस को चकमा देने तीनों आरोपियों ने गौर चौकी के पास ग्राम बरही में माल सप्लाई करने का प्लान बनाया था। तीनों दो बाइक डीलक्स और ग्लैमर में सवार होकर, जिला दमोह से दरमियानी रात यहां पहुंचे थे।
आखिर कहां से मिला गांजा
तीनों आरोपी दमोह के हैं, पूर्व में भी दमोह से अनेक गांजा तस्करों को जबलपुर पुलिस ने दबोचा है। दमोह से लगातार जबलपुर में गांजा खपाया जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ जारी है। कार्रवाई में बरेला थाना प्रभारी मुनीश कोल, गौर चौकी प्रभारी नितिन पांडे, क्राईम ब्रांच में क्राइम ब्रांच की टीम अजय पांटे सहायक उपनिरीक्षक , प्रधान आरक्षक ब्रम्ह प्रकाश प्रधान, आरक्षक राकेश बहादुर, हर्षवर्धन, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटैल,आरक्षक चंद्रशेखर हरदास की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।