जबलपुर में कोविड मरीज का शव 9 घंटे तक पडा रहा बेड पर
सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरे

जबलपुर। हॉस्पिटल के आईसीयू में एक कोविड मरीज की मौत के बाद करीब 9 घंटे तक उसका शव बेड पर ही रखा रहा। इस दौरान वार्ड में भर्ती दूसरे मरीज के परिजनों को जब यह पता लगा तो उन्होंने हल्ला मचाना शुरू कर दिया।
कुछ मरीजों ने तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल कर दी। लेकिन प्रबंधन के सामने इन मरीजों के परिजनों की सुनवाई नहीं हुई। आज सुबह करीब 11.30 बजे तक यह शव बेड पर ही रखा रहा।
मरीज के परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन मरीजों के प्रति इस कदर का व्यवहार कर रहा है। जब इनके पास सुविधाएं ही नहीं है तो मरीजों को भर्ती करते समय ये सुविधाओं का वादा कर मन मुताबिक पैसा जमा करवाते है।
अस्पतालों की ये स्थिति सामने आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग आखिरकार इन अस्पतालों के संचालकों पर क्यों कार्यवाही नहीं कर रहा है यह अब एक बड़ा सवाल है।
गौरतलब है कि उक्त अस्पताल का ही एक चिकित्सक को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए एसटीएफ ने दबोचा था। वायरल तस्वीर लाइफ मेडिसिटी हास्पिटल की बताई जा रही थीं।
इधर लाइफ मेडिसिटी के डायरेक्टर डॉ. मुकेश श्रीवास्तव से जब इस संबंध में जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि रात में एक कोविड मरीज की मौत हुई है। शव सुबह ही निगम को सौंपा जाता है, ऐसे में हम शव को कहां रखेंगे।