जबलपुर में कोरोना से फिर एक मौत: 89 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा

जबलपुर, यशभारत। कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफ ा हो रहा है और मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व एक मौत के बाद गुरूवार को 89 साल के बुजुर्ग ने कोरोना से दम तोड़ दिया। बुजुर्ग मेडिकल अस्पताल में भर्ती था।
मालूम हो कि बुधवार को 8 पॉजीटिव केस सामने आए थे जिसमें 6 मरीज को डिस्चार्ज किया गया था। अभी भी एक्टिव केसों की संख्या 40 से ज्यादा है। ऑलओवर आंकड़ों की बात करें तो कुल एक्टिव केस 67,575 है जिसमें 66,735 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

जनसंपर्क छोड़ कोविड मरीज का अंतिम संस्कार करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी आशीष
कहते है मानव सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है, व्यक्ति बुलंदियों पर जरूर पहुंच जाए लेकिन उसे अपने कर्तव्यों को नहीं भूलना चाहिए। कुछ ऐसा ही कर रहे हैं मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर। आशीष को कांग्रेस पार्टी द्वारा महाराणा प्रताप वार्ड से पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है। आज गुरूवार को वह जनसंपर्क कर रहे थे इसी दौरान सूचना मिली कि कोविड मरीज की मौत हो गई है उसके घर में पत्नी के सिवाय कोई नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना जनसंपर्क छोड़ कोविड मरीज का गढ़ा के चौहानी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कराया।
आशीष ठाकुर ने बताया कि मानव सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है, मानव सेवा करने के लिए वह राजनीति में आए है। पार्षद बनना मकसद नहीं है बल्कि लोगों की सेवा करना उनका कर्तव्य है। सूचना मिली कि 89 साल के वृद्ध की मौत कोरोना की वजह से हो गई है, जानकारी लगते ही कोविड व्यक्ति के घर पहुंचकर चौहानी मुक्तिधाम में शव ले जाकर अंतिम संस्कार कराया गया। इसी तरह सूचना मिली कि बायपास में दो बुजुर्ग मैहर यात्रा कर रहे हैं जो बीमार पड़ गए थे उनका उपचार कराया गया है।