जबलपुर में कुत्ते के इलाज को लेकर वेटरनरी में हंगामा: डॉक्टरों ने कहा बेहतर इलाज करते आ रहे फिर क्यों? बाहर भेजने को कहेंगे

जबलपुर, यशभारत। नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय में एक श्वान के इलाज को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा किया। श्वान पालकों का कहना था कि यहां बेहतर इलाज करने की वजाए बाहर जाने की सलाह दी जा रही है। वेटरनरी डॉक्टरों का कहना था कि इतने सालों गंभीर से गंभीर बीमारी से पीडि़त जानवरों की जान बचाई जा चुकी है फिर क्यों श्वान के इलाज के लिए बाहर भेजने की बात होगी।
कॉलेज के डीन आरके शर्मा ने बताया कि बीमार श्वान का लगातार इलाज पूरी गंभीरता से किया जा रहा है, कॉलेज के किसी छात्र द्वारा अगर ऐसा कहा भी गया तो इसके जिम्मेदार चिकित्सक नहीं है। विटनरी प्रशासन के द्वारा हंगामा कर रहे युवाओं को आश्वस्त किया गया कि वे उनके श्वान का इलाज आगे भी गंभीरता से करेगें बावजूद इसके हंगामा करने की नियत से आए इन युवाओं ने प्रबंधन की एक नहीं मानी और चिकित्सकों और प्रबंधन के साथ अभद्रता करते रहे।