जबलपुर में कुख्यात गैंग के हथियार सप्लायर को पुलिस ने दबोचा : 17 जिंदा कारतूस एवं माउजर जब्त

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के गोहलपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी से 17 जिंदा कारतूस एवं माउजर जब्त की है। अगर बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ता तो वह शहर में जरूर कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था। बताया जा रहा है कि यह किसी कुख्यात गैंग का हथियार सप्लायर है। जो माल लेकर जबलपुर से बाहर भागने की फिराक में था। तभी सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
गोहलपुर टीआई अरविंद चौबे ने बताया कि रविवार की देर रात सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं गोहलपुर पुलिस की टीम ने शांति नगर में 23 वर्षीय आकर्ष पटेल को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। तलाशी लेने पर आकर्ष के पास से एक देसी माउजर एवं 17 जिंदा कारतूस जब्त किए गए है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी आकर्ष ने बताया है कि उसे कुछ साल पहले यह माउजर पिंकू काला ने रखने के लिए दी थी। इसके बाद पिंकू काला की हत्या हो गई थी, जिसके बाद पिस्टल उसी के पास रखी रह गई।
अपराधियों की कुंडली तैयार करने में जुटी पुलिस
कारतूस के संबंध में पूछताछ करने पर 2 बदमाशों के नाम और सामने आ रहे हैं जिन्होंने आकर्ष को माउजर के कारतूस उपलब्ध कराए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी से पूछताछ करते हुए एक कड़ी जोड़ रही है, जिससे इस मामले से जुड़े सभी संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके। पुलिस कख्यात गैंग का पता लगाकर सरगना के गिरेबां तक पहुंचना चाहती है, जिसके चलते पुलिस अपराधियों की कुंडली तैयार करने में जुटी है।