जबलपुर में किराये की नाव लेकर शराब तस्करों को पकडऩे पहुंची आबकारी: दो भट्टी में पक रही थी कच्ची शराब

जबलपुर, यशभारत। आबकारी विभाग को उस समय मशक्कत करनी पड़ी जब बरगी के मुहास नर्मदा नदी के टापू पर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बन रही थी। सूचना पर पहुंची आबकारी टीम ने तस्करों को पकडऩे के लिए किराये की नाव ली लेकिन टीम के पहुंचते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।
अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज कलेक्टर कर्मंवीर शर्मां के निर्देंशन, सहायक आबकारी आयुक्त रवीन्द्र मानिकपुरी के मार्गंदर्शंन एवं कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी. एल. मरावी के नेतृत्व में आबकारी वृत्त शहपुरा दक्षिण ब के बरगी थाना अंतर्गंत ग्राम मुहास के पास नर्मंदा नदी के टापू पर अवैध कच्ची शराब के निर्मांण की सूचना पर सुबह सुबह दबिश दी गई। टापू पर जाने के लिए नाव किराये ली गई और नाव के माध्यम से टापू पर पहुँचा गया ।
नाव से आबकारी की टीम को आता देख भट्टी लगाने वाले अन्य नावों से दूसरी तरफ फरार होने में सफल रहे । दबिश के दौरान नदी के कछारों एवं टापू पर अलग अलग स्थानों पर दो चढ़ी भट्टी 12 प्लास्टिक के ड्रमों एवं लगभग 200 प्लास्टिक के डिब्बों में भरी हुई 5400किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 1 प्लास्टिक डिब्बे में भरी हुई 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा बरामद की गई। मौके से कोई आरोपी नही मिलने के कारण अज्ञात 5 आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क),34(1)च के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया। उक्त कार्यवाही में महुआ लाहन सेम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया एवं 3000 रुपये की मदिरा जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी. डी. लाहौरिया, रामजी पांडेय ,कु. भारती गौंड एवं आबकारी उप निरीक्षक , रविशंकर मरावी एवं मुख्य आरक्षक ,आरक्षक एवं होमगाडज़् सैनिक उपस्थित रहे।