जबलपुर में कार से ढो रहे नशीले इजेक्शन : पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
80 नशीले इंजैक्शन, 32 सिरिंज एवं इंजैक्शन, बिक्री के 500 रूपये तथा कार जब्त

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोच लिया। दोनों कार से नशीले इंजेक्शनों को खुलेआम बेंच रहे थे। पकड़े गए आरोपियेां से बड़ी मात्रा में सिरिंज और इंजेक् शन बरामद किए गए है साथ ही बिक्री के पाचं सौ रुपये भी बरामद किए गए है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि न्यू कॉलोनी चेरीताल में मनीष उर्फ पप्पू ठाकुर निवासी न्यू कालोनी चेरीताल का एवं मनीष उर्फ पप्पू का भाई गोलू ठाकुर उर्फ आशीष तथा गगन ठाकुर एक साथ मिलकर कार क्रमांक एमपी 49 सी 4435 के अंदर नशीले इंजेक्शन छिपाकर रखे हुये थे। पुलिस ने कार से 22 इंजेक्शन फैनेरामईन मैलेयट पेकाविल एवं 22 एम्पुल ब्यूप्रेनफ ाईन इंजेक्शन आई पी लीजेसिक , 22 नग सिरिंज जब्त की। इसी प्रकार पुलिस ने राकेश पटैल 21 वर्ष निवासी माढ़ोताल को दबोच लिया। जिससे 10 एम्पुल,10 फैनारेमाईन मेलैयट इंजेक्शन आई पी पेकाविल एवं 200 रूपये मिले। जिसे जब्त कर कार्रवाई की गई।