जबलपुर में कार पलटने से पांच लोग घायल, गंभीर हादसा टला

जबलपुर, । मझगवां के भंडरा गांव में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान कार में सवार पांच लोग घायल हुए। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 100 के जवान मौके पर पहुंचे। एफआरवी वाहन में पांचों घायलों को अस्पताल पहुंचााया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किसी मवेशी को बचाने के चक्कर में चालक ने कार का ब्रेक दबा दिया था। जिससे तेज आवाज के साथ कार पलट गई थी। गनीमत रही कि कार में सवार लोग गंभीर हादसे का शिकार होने से बच गए। एफआरवी में पदस्थ आरक्षक गाेकुल बागरी, पायलट जीत पटेल ने बताया कि डायल 100 कंट्रोल रूम से उन्हें हादसे की सूचना मिली थी।
फांसी लगाकर किशोरी ने जान दी: अकोला गांव पनागर निवासी पूनम गोंड 15 ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पनागर पुलिस ने बताया कि अकोला निवासी राघवेंद्र सिंह उर्फ रब्बू खेती किसानी करता है। वह खेत में काम करने गया था। उसी दौरान उसकी बेटी पूनम ने घर के फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मर्ग कायम पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।