जबलपुर में कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष का बयान हाथ पांव तोड़ो यात्रा भी निकाल सकती है

जबलपुर.यश भारत। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और प्रदेश कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के बाद पार्टी अब ‘हाथ-पांव तोड़ो यात्रा’ भी निकाल सकती है. जबलपुर कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने ‘हाथ-पांव तोड़ो यात्रा’ निकालने की बात कही है. उनके बयान के बाद अब प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. इस मामले में बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.दरअसल, 26 जनवरी को जबलपुर के अधारताल स्थित बिरसा मुंडा चौक में कांग्रेस ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ की शुरुआत की. कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बड़े नेता, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, महापौर जगत बहादुर अन्नू के साथ ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन भी शामिल हुए थे. भाषण के दौरान ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन ने मंच से कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत जोड़ो’ हो गया, ‘हाथ जोड़ो’ हो गया और ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ भी हो गया. इसके बावजूद भी अगर हमारी सुनवाई नहीं होती तो जबलपुर में अब ‘हाथ-पांव तोड़ो यात्रा’ होगी.