जबलपुर में एक दिन में दो महिलाओं की हत्याः पनागर में पति ने कुल्हाड़ी से काट दिया पत्नी का सिर

जबलपुर, यशभारत। सोमवार को दो महिलाओं की हत्या ने शहर दहल उठा। मदन महल में जहां घर मंे अकेली रह रही महिला को मौत के घाट उतार दिया जबकि पनागर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
थाना पनागर में आज दिनांक 8-8-22 की दोपहर में ग्राम तिवारी खेड़ा में एक महिला की मृत्यु होने की सूचना पर थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी तत्काल पहुंचे जहॉ कु अजली केवट उम्र 16 वर्ष निवासी नर्इ्र बस्ती तिवारी खेड़ा ने बताया कि उसके घर में मां कोैशल्या , भाई रोहित, भाभी शिखा केवट, पिता नंदकिशोर उर्फ नंदू केवट रहते हैं भाभी शिखा 7 दिन पहले मायके देवरी चली गई है आज सुवह लगभग 10-50 बजे बड़ा भाई रोहित केवट बैंक के काम से अपने दोस्त आकाश दाहिया के साथ देवरी चला गया था घर में वह एवं उसकी मां कोशल्या बाई एवं पिता नंदकिशोर थे, उसने अपने पिता के गमछे से मुंह पोछा तो उसके पिता ने उससे गमछा छीनकर उसे एक लात मारा तो उसकी मां कोश्ल्या बाई ने पिता से कहा कि क्यों मार रहे हो फिर मां सब्जी काटने लगी उसके पिता नंदकिशोर मां कौेशल्या बाई को गाली गलोज करते हुये अंदर चले गये, दोपहर लगभग 2-15 बजे मां घर की परछी में सब्जी काट रही थी तभी पिता घर के अंदर से कुल्हाड़ी लेकर आये और मां के सिर में कुल्हाड़ी मार दिये जिससे मां गिर गयी, तो कुल्हाड़ी से हमलाकर मां के गले में चोट पहुॅचा दी, वह चिल्लाई तो पिता कुल्हाड़ीे लेकर भाग गये। मां कोे पास जाकर देखा तो मां के गले सिर से बहुत खून बह रहा था वह दोड़कर घर के पास रहने वाले जगमोहन दाहिया और दुर्गा कोल को बुलाकर लायी थोड़ी देर में उसका भाई अपने दोस्त आकाश के साथ आया तब तक उसकी मां कोशल्या बाई केवट उम्र 40 वर्ष की मृत्यु हो चुकी थी । उसके पिता ने उसके सामने कुल्हाड़ी से हमलाकर उसकी मां के सिर गर्दन में चोट पहुॅचाकर हत्या कर दी है
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका किरचाम एवं एफएसएल डाक्टर नीता जैन पहुंची।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरेपी पति नंद किशोर उर्फ नंदू केवट, उम्र 45 वर्ष निवासी नई बस्ती तिवारीखेडा पनागर को अभिरक्षा मे लेते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 9-8-2022 को मान्नीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा।