जबलपुर में एएसआई की बहू रोते हुए थाने पहुंची पति पर मारपीट के लगाए आरोप
शादी के बाद से ही परेशान कर रहा पति

जबलपुर, यशभारत। संजवनी नगर थाने में उस वक्त गहमागहमी मच गई जब जिला विशेष शाखा में पदस्थ एएसआई की बहू रोते हुए पहुंची। पीडि़ता ने थाने में लिखित आवेदन देते हुए कहा कि वह पति से परेशान है, आए दिन पति उसके साथ मारपीट करता है। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति द्वारा प्रताडि़त किया जाना लगा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले को जांच में लिया है।
संजीवनी नगर पुलिस के अनुसार गढ़ा निवासी रीना अवस्थी की शादी डेढ़ साल पहले जिला विशेष शाखा में पदस्थ धनवंतरी नगर निवासी एएसआई राजकुमार अवस्थी के बेटे ऋषभ अवस्थी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन तो ठीक था लेकिन इसके बाद एएसआई के बेटे ने पत्नी को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। रोज-रोज की प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़त महिला का कहना है कि बेवजह उसके साथ पति मारपीट करता है और घर वाले भी उसका साथ देते हैं।