जबलपुर में आर्मी की तैयारी कर रहे युवक की गढ़ा में मिली लाश : सिर में चोट के निशान, मोबाइल गायब….देखें वीडियो….
हत्या की आशंका, पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा थाना अंतर्गत पुरवा जैन मंदिर के सामने एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक आर्मी की तैयारी कर रहा था, जिसके सिर में चोट के निशान है और मोबाइल गायब है। जिसके बाद युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है। अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।
गढ़ा पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अमन चौरसिया पिता सतीश चौरसिया 22 साल, त्रिपुरी चौक का निवासी था। जिसका शव गढ़ा पुरवा जैन मंदिर के सामने पाया गया है।
सिर में गहरी चोट
प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि युवक के सिर में चोट का जख्म है और जेब से मोबाइल गायब है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है। वहीं, पुलिस का यह भी मानना है कि ह्दयाघात से भी युवक की मौत होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिसके बाद ही मामले का खुलासा होगा।