
अम्मा की बोली जैसी सुपर हिट कॉमेटी फिल्म के निर्देशक नारायण चौहान शुक्रवार को जबलपुर पहुंचे। उन्होंने भेड़ाघाट सहित शहर के विभिन्न लोकेशन का भ्रमण किया। उनकी अगली फिल्म अम्मा की बोली पार्ट-2 होगी। इसमें जबलपुर में निर्माणाधीन पुल से लेकर अमेरिका तक के लोकेशंस पर फिल्म की शूटिंग होगी।
फिल्म के निर्देशक नारायण चौधरी के मुताबिक वह बुंदेलखंड (ललितपुर) के रहने वाले हैं। इस कारण वे जबलपुर सहित सागर और बुंदेलखंड के लोकेशंस को फिल्म में तरजीह देना चाहते हैं। वैसे भी यहां के लोकेशन मौलिकता का पुट देते हैं और फिल्म अधिक यर्थाथ बन पड़ती है। जबलपुर में भेड़ाघाट, शहर के बीच में निर्माणाधीन फ्लाईओवर और पुराने ऑफिस को देखा है। मेरी फिल्म में इन स्थानों की झलक दिखेगी। आधी फिल्म की शूटिंग एमपी में हाेगी और आधी फिल्म की शूटिंग अमेरिका में होगी।