जबलपुर मेंं शराबी ने पुलिस से कहा – देखकर गाड़ी चलाते नहीं बनती क्या? फिर रात भर बना पुलिस का मेहमान

जबलपुर, यशभारत। रविवार की रात गढ़ा थाना पुलिस बल उस वक्त सन्न रह गया जब पीछे से क्रेट कार का चालक तेज हॉर्न बचाते हुए पुलिस पेट्रोलिंग वाहन के पास पहुंचा और कहने लगा कि ठीक से गाड़ी चलाते नहीं बनती क्या आप लोगों से? इस पर पुलिस कर्मी उखड़ गए और उसे अभिरक्षा में लेकर थाने लाए। यहां पर भी युवक का पुलिस कर्मियों से यही कहना था कि वह सबको पहचानता है, सब परिचित के हैं…मैंने शराब पी है तो अपने पैसों की पी है…। गढ़ा पुलिस ने मोटर व्हीलक एक्ट के तहत कार्रवाई की।
जानकारी अनुसार सौरभ यादव राइट टाउन निवासी है और हेदराबाद रेस्टॉरेंट का ऑनर है। दरमियानी रात पुलिस पेट्रोलिंग टीम मढिय़ा की ओर जा रही थी, तभी पीछे से तेज हॉर्न बार-बार बज रहा था। यह सुनकर पेट्रोलिंग वाहन के कर्मियों ने वाहन रोका और क्रेटा वाहन चालक से हॉर्न बचाने का कारण पूछा। क्रेटा में सवार सौरभ ने दो टूक कह दिया कि हॉर्न इसलिए बजा रहा हूँ कि तुम लोगों से गाड़ी चलाते ही नहीं बन रही है। यह सुनकर कर्मियों ने पूछा कि क्या तुमने शराब पी रखी है। युवक ने कहा कि अपने पैसों की पी है। जिसके बाद पुलिस युवक को उठाकर थाने ले आई और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कार्रवाई की।