जबलपुर पुलिस ने 4 लाख के गहने किए बरामद : दो शातिर चोरों को दबोचा, रात में रैकी कर पूरे प्लान के साथ तोड़ते थे ताले

जबलपुर, यशभारत। संजीवनीनगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचकर 4 लाख रुपए के गहने और कैमरा आदि जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी बकायदा रैकी कर, पूरे प्लान के साथ वारदात को अंजाम देते थे। दोनों से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नौमी पटैल 31 वर्ष निवासी ग्राम नौनी टिपरा शहपुरा वर्तमान निवासी होलीक्रास स्कूल के सामने धनवंतरीनगर संजीवनीनगर ने पुलिस को बताया कि 14 मार्च 2022 को मकान में ताला लगाकर परिवार सहित अपने गांव नौनी टिपरा गई थी, जब वापस आई तो देखा कि मेन दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था और अलमारी से 85 हजार के जेवरात और नगदी गायब थे।
फिंगर प्रिंट से खुल गई कलई
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद अंगुली चिन्ह विशेषज्ञ निरीक्षक अखिलेश चौकसे से कराया गया, जिनकेे द्वारा घटना स्थल से फिंगर प्रिंट संकलित किये गये। घटना स्थल पर मिले फिंगर प्रिंटो का मिलान पूर्व में पकड़े गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों से किया जाने पर वर्ष 2015 में चोरी के प्रकरण में पकड़े गये आरोपी अरूण बेन उर्फ गुल्ली पिता मनोहर बेन निवासी जोगी मोहल्ला से मैच होने पर सरगर्मी से तलाश करते हुये अरूण बेन को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो अपने साथी राकेश साहू के साथ धनवंतरीनगर क्षेत्र मे 4 नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया । आरोपी राकेश साहू को भी अभिरक्षा में लिया गया।दोनों आरेापियों की निशादेही पर जेवरात और कैमरा सहित 4 लाख रूपये का माल बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पकडे गये दोनो आरोपी शातिर नकबजन है, जो रात मे पैदल निकल कर रैकी करते, जिस घर में ताला लगा मिलता था को निशाना बनाकर उक्त मकान के आस पास रहते थे फिर जब आस पास के लोग पूरी तरह से सो जाते थे तो देर रात चोरी की वारदात को अंजाम देते थे ।