
जबलपुर, यशभारत। पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस में घमासान जारी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में शामिल होने जबलपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बीडी शर्मा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता पंचायत चुनाव होने नहीं देना चाहते हैं, क्योंकि पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी कोर्ट पहंुची थी न कि भाजपा। बीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी कल भी चुनाव कराने चाहती थी और आज भी। नियमों के तहत पंचायत चुनाव कराएं जाएंगे।
कोर्ट-कोर्ट कांग्रेस कर रही थी, भाजपा नहीं
प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पंचायत चुनाव आरक्षण के तहत किए जा रहे थे लेकिन कांग्रेस को ये पसंद नहीं आया । कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पंचायत चुनाव नहीं होने का तय कर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट के दरवाज खटखटाए। कांग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी है इसलिए पंचायत चुनाव में आरक्षण का मुद्दा डाला गया।