जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर पहुंचे आयुष मंत्री , कमियों को देखकर मुस्कुराए , डॉक्टरों को प्यार से समझाया

2 करोड़ से बनी आयुर्वेदिक कॉलेज की नई ओपीडी का आयुष मंत्री ने किया शुभारंभ

WhatsApp Icon
Join Application

जबलपुर, यशभारत। प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने आज शनिवार को ग्वारीघाट स्थित शासकीय स्वशासी आयुर्वेदिक कॉलेज में दो करोड़ की लागत से बनी नई ओपीडी भवन का फ ीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने नई ओपीडी भवन के निरीक्षण के दौरान सबसे पहले ओपीडी में कंप्यूटराइज्ड पर्ची सिस्टम को देखा और कर्मचारी से स्वयं की पर्ची बनवाई। उन्होंने अन्य विभागों का जायजा लिया और कमियों को देखकर मुस्कुराते हुए डॉक्टरों को प्यार से समझाईश दी। इस दौरान आर्थराइटिस ओपीडी में आर्थराइटिस से संबंधित रोगों और उससे निदान के बारे में लंबी चर्चा की। पंचकर्म ओपीडी में प्राचार्य डॉ. एलएल अहिरवार से यहां पर चिकित्सक के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि फि लहाल उक्त चिकित्सक अवकाश पर है यहां पर निरंतर सेवाएं दूसरे चिकित्सकों द्वारा दी जा रही हैं। आयुष मंत्री ने अस्पताल की नई ओपीडी भवन में कायास्थ चिकित्सा, पंचकर्म, शालान्यक चिकित्सा, आर्थराइटिस, स्त्री एवं प्रसूति विभाग, बाल रोग, त्वचा रोग, योग सहित अन्य विभागों के प्रभारी चिकित्सकों से उनके विभाग के संबंध में सवाल किए। जहां पर सभी चिकित्सकों ने उनके सवालों के संतोषजनक जवाब दिए । निरीक्षण के बाद राज्यमंत्री कावरे ने परिसर में स्थापित नवनिर्मित कैंटीन का भी शुभारंभ किया। निरीक्षण और कार्यक्रम के दौरान उनके साथ कालेज के प्राचार्य डॉ. एलएल अहिरवाल, अस्पताल अधीक्षका डॉ. ज्योति ठाकुर डॉ. रविकांत श्रीवास्तव, जबलपुर जिले की आयुष अधिकारी डॉ. अर्चना मरावी नरसिंहपुर जिले की आयुष अधिकारी, डॉ. सुरत्ना सिंह, डॉ पंकज मिश्रा सहित कॉलेज फैकल्टी एवं स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं संभागभर के आयुष अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button