जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर नगर परिषद चुनाव : अब तक मझौली में हुआ सबसे ज्यादा 42 प्रतिशत मतदान ; जबलपुर के 4 निकाय में 51 हजार मतदाता 198 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला


नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण में शामिल जिले के चार निकाय कटंगी, मझौली, पाटन व शहपुरा के कुल 59 वार्डो में करीब 51 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग कर पार्षदों को चुन रहे हैं। चारों निकाय में 198 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। नगर परिषद कटंगी में सर्वाधिक मतदाता है। वही मझौली में सबसे कम मतदाता हैं। हालांकि चारों परिषदों में 15-15 वार्ड हैं। वही वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी।