जबलपुर तिलवारा में देखते-देखते ही युवक ने लगाई छलांग, नाव वाला बगैर देर किया कूदा, बचाई जान

जबलपुुर, यशभारत। तिलवारा में सोमवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने देखते-देखते ही छलांग लगा दी। आत्महत्या करने के उद्देश्य से कूदने वाले युवक को नाव चलाने वाले नाविक ने बचा लिया। युवक के आत्मघाती कदम उठाने के पीछे का कारण पारिवारिक विवाद सामने आया है।
तिलवारा पुलिस ने बताया कि सिवनी निवासी धीरेंद्र पराधी सोमवार को कुछ काम से जबलपुर पहंुचा और शाम को तिलवारा पहंुचकर नये पुल से उसने छलांग लगा दी। युवक के कूदते देख नाव चलाने वाले नाविकों ने भी बगैर देर किए उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी। घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहंुचकर युवक से पूछताछ की तो पता चला कि युवक अपने परिवार से परेशान था, किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हुआ था। पारिवारिक झगड़ा के चलते उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई साथ ही उसे समझाया गया है।