जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर डुमना में मुख्यमंत्री-पूर्व मंत्री के बीच गुफ्तगू: कुछ देर रूकने के बाद शहडोल रवाना हुए सीएम

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। अल्प प्रवास में जबलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री मोती कश्यप के बीच हुई चर्चा को लेकर अटककलें तेज हो गई। हालांकि पूर्व मंत्री मोती कश्यप का कहना है कि समाज की समस्याओं को लेकर उनसे मिलने पहुंचा था और ऐसी कोई बात नहीं है। परंतु पार्टी के अंदरखानों में अलग ही चर्चा है। पूर्व मंत्री के परिवार में हुई एक घटना से इस मुलाकात को जोड़ा जा रहा है।
मालूम हो कि भोपाल से शहडोल जाते वक्त अल्प प्रवास पर डुमना विमानतल आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री श्री चौहान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मन्त्री ओमप्रकाश सकलेचा के साथ शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे वायुयान द्वारा डुमना पहुँचे थे । डुमना विमानतल पर उनका स्वागत जी एस ठाकुर, रानू तिवारी, पूर्व मंत्री मोती कश्यप, कमलेश अग्रवाल, जय सचदेवा, पंकज दुबे ने किया । इस अवसर पर कमिश्नर बी चन्द्रशेखर, आईजी पुलिस उमेश जोगा, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ मौजूद थे । मुख्यमंत्री श्री चौहान तकरीबन पांच मिनट रुकने के बाद हेलिकॉप्टर से शहडोल रवाना हुये ।

bc2b4175 34c7 4978 99ef 8973a531f0c7
मांझी समाज की समस्याओं को लेकर बात की
पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मोती कश्यप ने यशभारत से चर्चा में बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से डुमना विमानताल पर मांझी समाज की समस्याओं को लेकर चर्चा की। साथ ही कुछ अन्य मामलों पर भी चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button