जबलपुर डुमना में मुख्यमंत्री-पूर्व मंत्री के बीच गुफ्तगू: कुछ देर रूकने के बाद शहडोल रवाना हुए सीएम

जबलपुर, यशभारत। अल्प प्रवास में जबलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री मोती कश्यप के बीच हुई चर्चा को लेकर अटककलें तेज हो गई। हालांकि पूर्व मंत्री मोती कश्यप का कहना है कि समाज की समस्याओं को लेकर उनसे मिलने पहुंचा था और ऐसी कोई बात नहीं है। परंतु पार्टी के अंदरखानों में अलग ही चर्चा है। पूर्व मंत्री के परिवार में हुई एक घटना से इस मुलाकात को जोड़ा जा रहा है।
मालूम हो कि भोपाल से शहडोल जाते वक्त अल्प प्रवास पर डुमना विमानतल आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री श्री चौहान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मन्त्री ओमप्रकाश सकलेचा के साथ शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे वायुयान द्वारा डुमना पहुँचे थे । डुमना विमानतल पर उनका स्वागत जी एस ठाकुर, रानू तिवारी, पूर्व मंत्री मोती कश्यप, कमलेश अग्रवाल, जय सचदेवा, पंकज दुबे ने किया । इस अवसर पर कमिश्नर बी चन्द्रशेखर, आईजी पुलिस उमेश जोगा, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ मौजूद थे । मुख्यमंत्री श्री चौहान तकरीबन पांच मिनट रुकने के बाद हेलिकॉप्टर से शहडोल रवाना हुये ।

मांझी समाज की समस्याओं को लेकर बात की
पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मोती कश्यप ने यशभारत से चर्चा में बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से डुमना विमानताल पर मांझी समाज की समस्याओं को लेकर चर्चा की। साथ ही कुछ अन्य मामलों पर भी चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया है।