जबलपुर जनपद पंचायत में सदस्यों ने की तालाबंदी : कहा- मांगे नहीं मानी तो उग्र होगा आंदोलन, अडिय़ल रवैया छोड़ें मुख्यमंत्री शिवराज

जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश जनपद सदस्य एकता संगठन के तत्वावधान में आज जबलपुर जनपद पंचायत में सदस्यों ने तालाबंदी कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जनपद सदस्यों ने कहा कि यदि जल्द ही हमारी मांगे नहीं मानी जाती और प्रदेश के मुखिया ऐसे ही अपने अडिय़ल रवैये पर अड़े रहे तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।
तालाबंदी कर रहे जनपद सदस्य सतेन्द्र गर्ग ने कहा कि जनपद सदस्यों की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बैठने की व्यावस्था हो, सदस्य का मोबाइल नंबर ग्राम पंचायत में चस्पा हो एवं हर ग्राम पंचायत में जनपद सदस्य की सहमति व अनुमोदन से प्रत्येक कार्य किये जावें। साथ ही प्रत्येक जनपद सदस्यों को अपने जनपद क्षेत्र में कार्य करने के लिए वार्षिक बजट 15,00000/- (पन्द्रह लाख) रूपए दिए जावें जिससे जनपद क्षेत्र में विकास कार्य करा सके। इसी के साथ सभी जनपद सदस्यों का मानदेय वर्तमान में 1500/- रुपए दिया जा रहा है जो कि महंगाई के इस दौरान में बहुत कम है जिसे बढ़ाकर लगभग 10,000 (दस हजार) किया जावें।