जबलपुर खाद लेने आ रहे किसान को लोडिड वाहन ने कुचला : मौत

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना के सूरतलाई में गांव से खेत के लिए खाद्य लेने आ रहे किसान को लोडिड वाहन ने कुचल दिया। किसान सायकिल से जबलपुर आ रहा था। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में राहगीरों ने किसान को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी।
्र जानकारी अनुसार अनिल कुमार पटैल ने बताया कि उनके बड़े भाई विनीत पटैल 55 वर्ष कटंगी थाना क्षेत्र के बिलखिरवा निवासी है और पेशे से किसान है। जो गुरुवार को सायकिल से खाद्य लेने के लिए जबलपुर आ रहे थे।
टूट गयी थी कमर
्रअनिल कुमार ने बताया कि सूरतलाई रिलायंस वेयरहाउस के सामने उनकी सायकिल को किसी अज्ञात लोडिड वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी कमर टूट चुकी थी। जिसके बाद राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी और जख्मी हालत में विनीत पटैल को अस्पताल में भर्ती करवाया।
किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी
परिजनों ने बताया कि विनीत पटैल की बिलखिरवा में करीब पांच एकड़ जमीन है। दो बच्चे है, जो दिनभर खेत में मजदूरी करते है। उनकी किसी से काई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेजते हुए मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।