
जबलपुर, यशभारत। आईपीएल का सट्टा सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसकी बानगी दमोह में उस वक्त देखने को मिली जब बीती रात जबलपुर के चार सटोरिए दमोह में गिरफ्तार किए गए। अपने क्षेत्र में पकड़े जाने के डर से दूसरे जिलों में सट्टा खिला रहे थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नगदी और लाखों रुपयों के मोबाइल जब्त किए है। जिनसे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दमोह देहात थाना क्षेत्र के एलोरा कॉलोनी में अतिशय जैन के मकान में किराए से कमरा लेकर आईपीएल का सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके बाद टीआई दमोह देहात विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी तो चार व्यक्ति मुंबई इंडियन एवं पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर मोबाइल फ ोन से बुकिंग हुए मिले। जिनके कब्जे से 15 मोबाइल की बोर्ड, 3 एंड्रॉइड मोबाइल, एक लैपटॉप, एक सेटअप बॉक्स, एक पेन-रजिस्टर एवं 42500 नगद तथा एक स्कूटी बरामद कर टिंकू सोनकर उर्फ कुलदीप पिता स्व. चंद्र प्रकाश सोनकर 34 वर्ष, तिलवारा जबलपुर, जितेश पिता विजय गुप्ता 36 वर्ष निवासी शास्त्री नगर तिलवारा जबलपुर, आकाश पिता आरडी सोनी 32 वर्ष निवासी मदर टेरेसा नगर कटंगी रोड माढ़ोताल जबलपुर और सतीश अहिरवार पिता संतोष अहिरबार 31 निवासी दमोह नाका थाना कोतवाली जिला जबलपुर से एक लेनेवो कंपनी का लैपटॉप, कीमत 50000, 215 मोबाइल कीमती 1,40000, एक सेटअप बॉक्स, केलकुलेटर, चार्जर, एक्सटेंशन बोर्ड, 6 मोबाइल चार्जर, 42 हजार 500 सौ रूपये, एक रजिस्टर, एक स्कूटी बरामद की है. कार्यवाही में थाना प्रभारी दमोह देहात विजय सिंह राजपूत, सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा, साइबर सेल प्रभारी एएसआई रमाशंकर मिश्रा, प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन, प्रधान आरक्षक राकेश अठया, आरक्षक अजीत दुबे, एएसआई केएल अठया, प्रधान आरक्षक रतिराम, आरक्षक रामकृष्ण, आरक्षक प्रेमदास बैरागी, आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक देवेंद्र रक्षित केंद्र दमोह, नगर रक्षा समिति महेश खरे व दीपक विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही. इन सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जाएगा।