जबलपुर के 3 युवकों की सागर में मौत: बम्होरी के पास भीषण सड़क हादसा, तीनों ने मौके पर ही तोड़ा दम

जबलपुर, यशभारत। सागर जिले के बम्होरी तिराहे पर हुए सड़क हादसे में जबलपुर के तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक सोमवार की शाम जबलपुर से मोटरसायकिल में सागर के लिए निकले थे। रात में बमोरी के पास एक अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे तीनों युवक सड़क पर जा गिरे और उनके सिर में गंभीर चोट आने के कारण उनकी मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गढ़ा पिसनहरी निवासी शरद कुमार बेन 35 वर्षीय, लल्लू बाल्मीक 45 वर्षीय और लालसाहब बाल्मीक 40 साल एक बाइक में सवार होकर सोमवार की शाम घर से सागर के लिए निकले थे। रात करीब 10 बजे बम्होरी तिराहे पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है जिसकी वजह से तीन युवकों सड़क पर जा गिरे और तीनों को हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों ने तीनों को उपचार के लिए बमोरी के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सागर सिविल लाइन पुलिस ने घटना की जानकारी लगते ही युवकों के शव जबलपुर पहुंचाते हुए गढ़ा पुलिस को जानकारी दी।
तीनों के शव सुबह जबलपुर पहुंचे
तीनों युवकों के शव मंगलवार की सुबह जबलपुर पहुंचे, जहां मेडिकल में तीनों का पीएम कराया गया, गढ़ा पुलिस ने प्रकरण को जांच लिया।
मृतकों के घरों में मचा कोहराम
सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवकों की जानकारी जब उनके परिजनों को लगी तो तीनों युवकों के घरों में कोहराम मच गया। तीनों युवक शादी-शुदा थे, इस घटना के बाद परिजनों के आंसू थम नहीं रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि तीनों युवक मिलनसार थे इस तरह से उनका एक्सीडेंट हो जाएगा सोचा नहीं था।