जबलपुर के सूदखोर का वीडियो वायरल, ब्याज का पैसा नहीं देने पर युवक की बेरहम पिटाई

पुलिस की लाख कोशिशों के बाबजूद सूदखोरों का आतंक कम नहीं हो रहा है। रांझी बड़ा पत्थर में रहने वाले एक सूदखोर का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ब्याज का पैसा नहीं देने पर युवक की बेरहम पिटाई की जा रही है। सूदखोर का वीडियो लेकर एक युवक एसपी कार्यालय पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए धीरज द्विेदी ने बताया रांझी बड़ा पत्थर जीपी स्कूल के पास रहने वाले भूरा यादव, गोलू और मुन्ना यादव ब्याज में पैसा चलाते हैं। इनके द्वारा ब्याज का पैसा नहीं देने वाले लोगों को सुबह-सुबह घर लाया जाता है इसके बाद लाठी-डंडों तालीबानी सजा दी जाती है। शिकायतकर्ता का कहना है कि सूदखोर अपराधिक प्रवृत्ति के है इनके खिलाफ कोई नहीं बोलता है। मोहल्ले के लोग भी डरे सहमे रहते हैं, सूदखोरों की वजह से मोहल्ले का वातावरण दूषित हो रहा है। पिछले कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच ने भी सूदखोरों के घर में छापा मारा था।