जबलपुर के सिविल लाइन अप्सरा अपार्टमेंट पर मिली डॉक्टर की लाश:

जबलपुर यशभारत। सिविल लाइन की अप्सरा अपार्टमेंट पर उस समय हड़कंप मच गया 406 नंबर ब्लॉक पर 4 से 5 दिन पुरानी डॉक्टर की लाश बरामद हुई। बताया जा रहा है कि लाश की बदबू से अपार्टमेंट लोग परेशान थे। पहले तो लोगों ने सोचा कि यह बदबू किसी और चीज की है लेकिन लगातार बदबू नहीं जाने से अपार्टमेंट के लोगों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंच कर लाश को पीएम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में लिया।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार अप्सरा अपार्टमेंट पर रेटीना डॉक्टर दिनेश साहू लंबे समय से निवासरत थे लेकिन कुछ दिन से वह घर से बाहर नहीं निकले और ना ही इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। पुलिस को क्षेत्रीय लोगो ने सूचना दी की 406 अपार्टमेंट से बदबू आ रही है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपार्टमेंट के कमरे को खुलवाया तो तो उसमें डॉक्टर दिनेश साहू मृत अवस्था में मिले। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए प्रकरण को जांच में लिया।
