जबलपुर के व्यापारी से 8 लाख 60 हजार रूपये की धोखाधड़ी : शक्कर और तेल खरीदकर नहीं दिए रुपये

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें व्यापारी बने ठग ने गलगला मार्केट के व्यापारी से थोक में शक्कर और तेल खरीदकर 8 लाख 60 हजार रूपये का चूना लगा दिया और बाद में अपना मोबाइल नंबर और दुकान भी बंद कर दी। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि शहर में अनेक व्यापारियों को आरोपी ने ठगा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि मनीष चिमनानी 32 वर्ष निवासी एपीआर कालोनी कटंगा ने पुलिस को बताया कि वह गलगला मार्केट में तेल एंव शक्कर की होलसेल दुकान का संचालन करता है । पीडि़त ने बताया कि अभिजीत पाटीदार निवासी मानसी रेसीडेंसी एरिया कृष्णा अस्पताल के पास अहमदाबाद गुजरात उसके पास आया और बताया कि दुकान चेरीताल मेन रोड पर पटैल आयल टेडर्स के नाम से संचालित है। उसने तेल एवं शक्कर होलसेल खरीदी का व्यापार करना शुरू किया , उसकी दुकान से तेल एवं शक्कर की खरीदी कर नगद भुगतान किया करता था । आरोपी ने खाद्य तेल एवं शक्कर खरीद कर उसे दुकान पर लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये का नगद भुगतान किया और लगातार बड़ी मात्रा में तेल एवं शक्कर की होलसेल खरीदी कर उसे नगद भुगतान किया करता था।आरोपी ने फ ोन कर उसे 8 टन शक्कर, 204 केन सोयाबीन तेल एवं 100 पेटी सोयाबीन तेल आर्डर किया जिसे उसने अभिजीत पाटीदार को चेरीताल स्थित पटैल आयल पर लोडिंग गाड़ी से भिजवा दिया था जिसका 8 लाख 60 हजार रूपये का भुगतान करने के लिए कहा था। लेकिन आरोपी की दुकान और मोबाइल नंबर बंद हो गया।