जबलपुर के वाह….रे…. चोरः नींद आई तो चोरी का सामान किनारे रखा और सो गया, सुबह पुलिस का मेहमान बना

जबलपुर, यशभारत।
कहते है की..भूख ना जाने सूखी भात….और नींद न जाने टूटी खाट..नींद सबको प्यारी होती है। लेकिन काम के दौरान लग जाए तो मामला बिगड़ जाता है। फिर भले ही वह चोरी का ही काम क्यों न हो। कुछ ऐसा ही इस चोर के साथ भी हुआ है। नींद आते ही वह गहरी नींद में सो गया। दरअसल जबलपुर जिले से भी एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहाँ पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी में बीती रात एक चोर ने एक होटल में धावा बोल दिया और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर वही सो गया। नींद इतनी गहरी थी कि वह भूल गया कि चोरी करने आया है।
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कड़कड़ाती ठंड में लोग घरों से बाहर निकलने की हिमाकत नहीं कर रहे हैं। इस बीच एक चोर होटल में चोरी करने पहुंचा था। दुकान का ताला तोड़ उसने सारा सामान इकट्ठा कर लिया था। उसके बाद चोर को नींद आने लगी तो वह दुकान में ही सो गया। दरअसल शहर के बीचो बीच गढ़ा पुलिस थाना के बाजू में वनी एक होटल मे युवक चोरी करने पहुंचा था। इसने रॉड से गुमटी का दरवाजा का ताला तोड़ा और वहां रखा सामान समेटने लगा था। इस दौरान चोर को नींद आ गई उसके बाद चोरी का सामान वहीं किनारे पर रखा और सो गया। चोर को नींद इतनी गहरी लग की वह सुबह तक उठा ही नहीं। सुबह जब दुकान के मालिक दुकान खोलने के लिए पहुँचे तो वहाँ पहले से ही दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर चोर मस्त नींद में सो रहा था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने जब चोर को आवाज लगाई तो चोर की नींद में खलल पड़ गई। दुकान के मालिक आनंद कोस्टा ने जब उसे उठने के लिए बोला तो वह चिढ़ गया। और साथ ही सोने के लिए कहने लगा कि अभी सोने दो यार। जिसके बाद पुलिस ने उसे उठा कर हिरासत में लिया। लेकिन थाने ले जाने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर उसे छोड़ दिया जिसके बाद अब पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भिभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी जांच कर रहे हैं