जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर के युवक का गोटेगांव नहर में मिला शव : नहर में डूबे दूसरे दोस्त की तलाश जारी, बारात में आए थे युवक

नरसिंहपुर l गोटेगांव में बारात मे आए दो युवक नहर में नहाते समय डूब गये। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तलाश शुरू की, जिसमें एक युवक का शव मिला, वहीं दूसरे की तलाश जारी है। घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल हैl
दोनों युवक जबलपुर के रहने वाले है, जो बारात मे आए थे। पुलिस को मो. समीर पिता जलालुद्धीन खान (25) निवासी निवासी बड़ा मदार छल्ला हनुमानताल जबलपुर का शव मिला।पुलिस जांच जारी हैl