जबलपुर के महिला काॅलेज में जब चलती लिफ्ट में फंस गई महिला प्रोफेसर, फिर क्या हुआ पढ़े पूरी खबर

जबलपुर यशभारत। सिविक सेंटर स्थित माता गुजरी काॅलेज में आज शनिवार को उस समय सुबह-सुबह हड़कंप मच गया जब जब एक महिला प्रोफेसर लिफ्ट में फंस गइ। प्रोफेसर के लिस्ट में फसने का कारण बिजली गुल होना बताया जा रहा है। जिसके बाद महिला प्रोफेसर ने तत्काल फोन लगाकर जिला प्रशासन, पुलिस और अपने परिचितों को इस संबंध में जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एमपीबी के अधिकारियों की सहायता से लाइट चालू करा कर महिला प्रोफेसर को लिफ्ट से बाहर निकाला ।
जानकारी अनुसार इस संबंध में ओमती थाना प्रभारी बघेल का कहना है कि इसकी जानकारी लगी थी कि माता गुजरी काॅलेज में महिला प्रोफेसर लिफ्ट फंस गई है मौके पर पुलिस को रवाना किया तो देखा कि महिला प्रोफेसर लिफ्ट के अंदर थी जिसके बाद एमपी बी के अधिकारियों को तत्काल मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद महिला प्रोफेसर को लिफ्ट से निकाला गया। लिफ्ट से बाहर निकली महिला प्रोफेसर घबरा गई थी ।इस घटना को लेकर काॅलेज में तमाम तरह की चर्चाएं थी।